वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर चौराहे पर गौरीशंकर कोल के घर में आग लग गई। इसमे आभूषण सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग का कारण शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही हंड्रेड डायल पुलिस एवं फायर बिग्रेड तत्काल मौके पर पहुंच गई एवं आग की लपटें व धुआं जबरदस्त था। सांची हंड्रेड डायल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने कडी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग से घर मे रखा पूरा सामान खाक हो गया एवं सोने चांदी के जेवरात भी झुलसे दिखाई दिये। इन गर्मी के दिनों में लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है इस अग्निकांड से लगभग एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है ।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28