-सलामतपुर पुलिस ने आगजनी का मामला दर्जकर लिया जांच में

-सलामतपुर थाने के हलाली डेम रोड का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

रोक के बाद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज़ नही आ रहे हैं। नरवाई की आग से कितना बड़ा नुकसान हो सकता है इसका उदाहरण सलामतपुर थाना क्षेत्र के हलाली डेम स्तिथ भूसा प्लांट पर देखने को मिला जहां पर विदिशा जिले से भाड़े पर भूसे की गठान भरने आए एक आयशर मिनी ट्रक में नरवाई की आग से आगजनी हो गई। जिसमें मिनी ट्रक पूरी तरह जल गया। जिससे ट्रक मालिक को लगभग आठ से साढ़े आठ लाख रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिब्राइल खान पिता ईशा खान उम्र 47 वर्ष निवासी शेरपुरा थाना करारिया जिला विदिशा अपने मिनी आयशर ट्रक एमपी 04 जीए 7666 को भाड़े पर बेरखेड़ी चौराहा के हलाली डेम रोड के पास स्तिथ भूसे प्लांट पर भूसे की गठान भरने आया था।समय लगने के कारण ड्राइवर नोशे खान दोपहर तीन बजे खेत में ट्रक खड़ा करके चला गया। सुबह लगभग छह बजे भूसा प्लांट के मुंशी चांद खान ने ट्रक मालिक जिब्राइल खान को सूचना दी कि आपके मिनी ट्रक में नरवाई की आग से आगजनी की घटना हो गई। जिससे ट्रक पूरी तरह से जल गया है। वहीं पुलिस ने आगजनी का मामला दर्जकर मामले को जांच में लिया है।

इनका कहना है 

नरवाई की आग के कारण भूसे की गठान भरने विदिशा जिले से बेरखेड़ी चौराहे के हलाली डेम रोड पर स्तिथ भूसा प्लांट आए आयशर मिनी ट्रक में आग लग गई। जिससे लगभग 8 से साढ़े आठ लाख रूपए का नुकसान होना फरियादी जिब्राइल खान द्वारा बताया जा रहा है। आगजनी का मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM