सांचेत में किसान संगठन द्वारा भाव दो आंदोलन के तहत निकाला मशाल जुलूस
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
केंद्र सरकार के खिलाफ रविवार को रात 8 बजे किसान संगठन द्वारा भाव दो आंदोलन के टेट मशाल जुलूस निकाला मशाल जुलूस निकालकर मांगा समर्थन, भूरा लाल लोधी ने कहा- किसान आंदोलन पर केंद्र सरकार नहीं दे रही ध्यान
मशाल जुलूस में शामिल विभिन्न राजनीतिक दल शाम निकाले गए इस जुलूस में विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जुलूस श्रीराम जानकी मंदिर से निकला गया जो की मैन मार्केट से होते हुऐ राम जानकी मंदिर पर वापिस आया किसानों ने अपनी मांगों को पूरी करने के लिऐ मशाल जुलूस निकाला जिसमे भूरा लाल लोधी ने बताया हमे गेहूं का समर्थन मूल्य 3 हजार रू और बासमती धान का मूल्य 6500 रु और बोने बाली धान के रेट तीन हजार रू की मांग रखी हैं इस अवसर पर मशाल जुलूस में भूरा लाल लोधी बलवंत सिंह भदोरिया गुलाब सिंह कुशवाह गोपाल पटेल गुंदा लाल कुशवाह डालचंद लोधी सनमान लोधी पप्पा कुशवाह सहित किसान संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।