सत्येंद्र जोशी रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

पिछले दिनों रायसेन में रिटायर्ड नगर पालिका सीएमओ प्रहलाद चावला के साथ ऑनलाइन 10 लाख की ठगी हो गई थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम के जरिए गहरी जांच टीम बनाई। इस मामले में भोपाल से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अभी पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को ठगी मामले में सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द ही सफलता प्राप्त कर लेगी। इस संबंध में IND28 ने नगर निरीक्षक संदीप चौरसिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि भोपाल के पांच लोगों को हिरासत में लेकर इनसे पूछताछ की जा रही है। 24 घंटे से ज्यादा थाने में नहीं रख सकते, इसलिए उन्हें छोड़ा जाता है। सुबह थाने बुलाया जाता है, गहरी पूछताछ चल रही है। जल्द ही कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।

सूत्रों से मिली जानकारी, राजधानी भोपाल के तीन IPL के सटोरिये गिरफ्तार---रायसेन कोतवाली में 48 घंटे से हो रही है पूछताछ। मास्टरमाइंड कुणाल अग्रवाल फरार, ऋषभ माधवनी, रीक्की वाधवानी,पंकज चंदवानी, ऋषभ माधवनी के मोबाइल से मिले महादेव बुक ID ऑनलाइन सट्टे के सबूत, तीन आरोपियों को भोपाल से और दो आरोपियों को इन्दौर से पकड़ा गया है। फरियादी की कड़ी मेहनत से पाँचों आरोपियों तक पहुँची है पुलिस।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र