अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले मुश्काबाद रेलवे फाटक के पास लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को मंगलवार सुबह मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। दीवानगंज चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह दांगी ने बताया कि मुश्काबाद फाटक के कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के खंभा क्रमांक 861/11 ए पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक की पहचान धन सिंह पिता मुन्ना लाल आदिवासी उम्र 29 वर्ष निवासी बारला रायसेन का होना पाया गया। दीवानगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की मां राम बाई ने पूछताछ में बताया कि धन सिंह की पत्नी राम बाई कुछ दिन पहले अपने घर से कहीं चली गई थी। पत्नी के कहीं चले जाने के कारण मुन्नालाल कुछ दिनों डिप्रेशन में था। सोमवार को दोपहर के बाद वह धान लगा रही थी। तभी मेरा पुत्र धन सिंह मुझसे कहकर निकला था कि मैं ट्रेन से कटने जा रहा हूं। मैंने सोचा कि लड़का गुस्से में इस तरह की बात कर रहा है। इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। सुबह सूचना मिली कि धन सिंह की ट्रेन में कटने से मौत हो गई। धन सिंह के पिता मुन्ना लाल आदिवासी ने बताया है कि मेरा एक ही पुत्र धन सिंह था। जिसने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। मेरी दो पुत्री है। राजकुमारी और लक्ष्मीबाई है। उनकी शादी हो गई है। धन सिंह अपनी पत्नी के कहीं चले जाने के कारण डिप्रेशन में था। डिप्रेशन के कारण ही मेरे इकलौते बेटे ने भी अपनी जान दे दी है। परिजन दोपहर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर पहचान करने के बाद पीएम के उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच में लिया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28