बाईक से रायसेन जाते समय युवक का 15 हज़ार रुपए कीमत का मोबाइल गिरा, दिया आवेदन
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के सोजना मुक्तापुर गांव का मामला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 NEWS हर ख़बर पर पैनी नज़र)
एक युवक का पंद्रह हजार रुपए कीमत का मोबाइल मोटरसाइकिल से रायसेन जाते समय रास्ते में भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सोजना से मुक्तापुर गांव के पास कहीं गिर गया। इस मामले में गुरुवार को वसीम खान पिता हामिद खान निवासी बेरखेड़ी चौराहा सलामतपुर थाने में आवेदन देने पहुंचा। उसने बताया कि उसका वीवो कंपनी का टी2 एक्स मोबाइल जिसकी कीमत लगभग पंद्रह हज़ार रुपए रही होगी। वह रायसेन जाते समय रास्ते में सोजना से मुक्तापुर गांव के आसपास कहीं गिर गया है। जिस दौरान मोबाइल गिरा उस समय युवक अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर बेरखेड़ी चौराहा से रायसेन की और जा रहा था। जब उसे मोबाइल गिरने का आभास हुआ तो वह वापस सोजना और मुक्तापुर गांव पहुंचा और मोबाइल की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं पता नही चला। फरियादी वसीम खान ने बताया कि उसके मोबाइल में जो सिम डली थी वही नम्बर बैंक अकाउंट में भी लगा हुआ है। कहीं कोई व्यक्ति उस नम्बर का दुरुपयोग ना करे इसलिए उनको ज़्यादा चिंता हो रही है।