अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन सिंह यादव मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को सांची जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलगांव में शिविर का आयोजन किया गया। जो दो दिन तक रहेगा। जिसमें पंचायत विभाग, राजस्व विभाग ,शिक्षा विभाग, कृषि विभाग ,महिला एवं बाल विकास विभाग ,स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग ,पशुपालन विभाग, सहित अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए हैं। एवं योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सरपंच प्रेम बाई, पूर्व सरपंच बाबूलाल अहिरवार ,उप सरपंच रामलाल मोगिया ,जनपद सांची से आकांक्षा अग्रवाल उपयंत्री,ए डी ई ओ योग्यता मौर्य, सचिव मुकेश कुमार, सहायक सचिव फैज़ान खान, राजस्व विभाग से पटवारी महेश सूत्रकार,कृषि विभाग एईओ मंगल सिंह,पी एच ई से संतोष कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या यादव, आशा कार्यकर्ता आशा राजपूत, सहायिका अनीता सराठे, सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे । शिविर में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमे से 5 आयुष्मान कार्ड शिविर में ही बनाये गए। शेष बीपीएल, पेंशन,जन्म प्रमाण पत्र,खाद्यान्न पर्ची ,संबल कार्ड ,उज्ज्वला के आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनका निराकरण कर आवेदक को सूचित किया जा रहा है। यह शिविर मंगलवार को भी निरंतर जारी रहेगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28