अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन जिले के सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेसर कॉलोनी के ग्रामीण कई दिनों से सड़क की समस्या को लेकर परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में जाकर भी आवेदन दे दिया है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती है जिससे  स्कूल के बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते तो वहीं बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। और मुश्किल से अस्पताल तक ले जा पाते हैं। क्योंकि गांव में ना तो एंबुलेंस पहुंच पाती है और ना ही जननी एक्सप्रेस ऐसे में ग्रामीणों को बड़ी समस्या होती है। आज जैसे ही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा सलामतपुर त्रिमूर्ति चौराहा पहुंची इस यात्रा में प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी शामिल मौजूद थे। तो बेसर कॉलोनी की महिलाओं ने सड़क की समस्या को लेकर शिकायत का एक आवेदन दिया है। अब देखना यह है कि बेसर गांव के ग्रामीणों की समस्या का समाधान कब तक हो पाता है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM