बांसखेड़ा में 3 व्यक्तियों ने दुकानदार से थोक में बेचने के नाम की ठगी, थाने में दिया आवेदन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा से एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गिफ्ट आइटम एवं श्रृंगार का सामान बेचने के बहाने उन्हें चकमा देकर करीब 31,000 रुपये की ठगी की। इस घटना को लेकर सुरेंद्र सिंह ने सलामतपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। सुरेंद्र ने बताया उनकी गांव में ही दुकान है तीन व्यक्ति सुरेंद्र सिंह के घर पहुंचे। वे स्वयं को तोक सामान विक्रेता बताते हुए विभिन्न घरेलू उत्पाद गिफ्ट आइटम एवं श्रृंगार का सामान बेचने का दावा कर रहे थे। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वे लोग बड़ी सफाई से पैक किए हुए सामान दिखा रहे थे और भरोसेमंद तरीके से बातचीत कर रहे थे। इसी भरोसे में आकर सुरेंद्र सिंह ने उन व्यक्तियों से कुछ सामान खरीदने का निर्णय लिया। हालांकि, जब सौदा पूरा हो गया और उनके जाने के बाद, पैकेट खोला गया, तब असलियत सामने आई। पैकेट में दर्जनों वस्तुएं होने का दावा किया गया था, लेकिन वास्तव में उसमें मात्र 2-3 वस्तुएं ही निकलीं। बाकी सामान या तो घटिया गुणवत्ता का था या फिर पूरी तरह अनुपलब्ध था। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पैकेट की असली कीमत लगभग 7000 रुपये से अधिक नहीं थी, जबकि उनसे 31,000 रुपये ऐंठे गए। ठगी का एहसास होते ही सुरेंद्र सिंह ने तत्काल सलामतपुर थाने में शिकायती आवेदन दिया है।