संस्था बनखेड़ी में आमसभा का आयोजन मंगलवार को
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अधीनस्थ सहकारी संस्था बनखेड़ी मुख्यालय नकतरा पर वार्षिक साधारण सभा का आयोजन कल मंगलवार समय दोपहर 12 बजे से रखा गया है। इस साधारण सभा में संस्था के प्रशासक आर के पारे शामिल होंगे। साधारण सभा की बैठक में उपस्थित अंशधारीयो के समक्ष वार्षिक पत्रक आए हुए अनुमानित आगामी बजट विगत वर्ष ऑडिट नोट आक्षेपों का निराकरण कालातीत सदस्यों की वसूली इत्यादि विषयों पर चर्चा होगी।