सांचेत के शासकीय विद्यालय में हुआ वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। आयोजन रायसेन जिले में चल रहे मनी वाइस प्रोग्राम के तहत शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल साचेत में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार एवं बैंक आफ इंडिया रायसेन के तहत स्कूल में शिक्षकों को सरकारी वेतन बचत खाता के नियमित स्थाई संविदा कर्मचारियों के लिए स्कीम के रूप में चर्चा हुई। तथा भविष्य निधि को बढ़ावा देने तथा खुद के लिए बीमा कवर के बारे में चर्चा की गई समस्त शिक्षक बंधुओ ने अपनी ओर से अपने-अपने सवाल जवाब कर खाते के बारे में जानकारी दी तथा प्राचार्य महोदय वीरेंद्र राठौरिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया वहीं रघुवीर सिंह भदोरिया ने संचालन कर कार्यक्रम को गति प्रदान की रायसेन जिले में चल रहे है वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत अपराजिता महिला संघ के द्वारा प्रोग्राम रखा गया ब्लॉक को ऑर्डिनेटर कैलाश नेमा ने बैंकों द्वारा दी जाने वाली स्कीम तथा बैंक से होने वाले लाभ की जानकारी सुकन्या समृद्धि योजना एजुकेशन लोन साइबर क्राइम धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सकता है वहीं उपस्थित शिक्षक बंधु गणेशाराम प्रेम नारायण लोधी कमलेश रजक कैलाश चंद्र राजेश सेन विनोद शर्मा विक्रम लोधी भरत सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।