सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

बैंक ऑफ़ इंडिया और अपराजिता महिला संघ द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर एवं कृषक संध्या का आयोजन किया गय। सांचेत बैंक ऑफ़ इंडिया और अपराजिता महिला संघ द्वारा संचालित मनी वाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र फंदा द्वारा रायसेन की ग्राम पंचायत बीदपुर में वित्तीय साक्षरता शिविर एवं कृषक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक ऑफ़ इंडिया से पधारे भोपाल अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक चक्रवर्ती  मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने सभी किसानों को संबोधित किया एवं महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा स्व सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया और किस तरह से एक अच्छा समूह चलता है उसके क्या सिद्धांत होते हैं पांच सूत्र सिद्धांत कौन-कौन से होते हैं विस्तार से उन्होंने बताया वही शिविर में उपस्थित लोगों को  छोटे छोटे लोन से किस तरह से लाभ ले सकते हैं और अच्छे उद्यमी बन सकते हैं विस्तार से उन्होंने बताया अपराजिता महिला संघ स्टेट ट्रेनिंग हेड इरफान खान भी उपस्थित थे उन्होंने ग्रामीण जनों को विस्तार से शासकीय योजनाओं से अवगत कराया और सामाजिक सुरक्षा बीमा के बारे में समझाया और साइबर फंड से बचने के तरीके बताएं तो वही कार्यक्रम में भोपाल केलास्टर कोऑर्डिनेटर ललित सेन ने बचत की आदतों से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का आभार व्यक्त कैलाश नेमा ने किया। कार्यक्रम में सुनीता विश्वकर्मा फूलवती बाई रंभा बाई खुमान सिंह उधम सिंह सचिन रणवीर सिंह मलखान सिंह राजेंद्र मुन्नालाल एवं  समस्त ग्रामीण जन उपस्थित हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र