सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शासकीय माध्यमिक शाला सांचेत में आज संस्कृत सप्ताह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मलखान सिंह ठाकुर थे जो संस्कृत भारती के जिला संपर्क प्रमुख है कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित नगोत्रा ने की कार्यक्रम में बच्चों ने संस्कृत में श्लोक निबंध गीत प्रस्तुत किये सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रार्थना की गई। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दीनबंधु तिवारी ने संस्कृत भाषा का महत्व बताया एवं कार्यक्रम मे मलखान सिंह ठाकुर ने कहा कि संस्कृत देव भाषा है वेद भाषा है इसके पड़ने से हमारे भीतर संस्कार आते है संस्कृत पढ़ने वाला व्यक्ति कभी भी भिखारी नहीं बन सकता वह अपने माता-पिता का सेवक होता है। गुरुजनों का आज्ञा पालन करने वाला होता है संस्कृत पढ़कर अनेक पथ भ्रष्ट लोग श्रेष्ठ बन गए जैसे वाल्मीकि कालिदास कार्यक्रम में आभार शाला के प्रधान अध्यापक रोहित नगोत्रा ने किया। इस अवसर पर बहादुर सिंह ठाकुर बृज मोहन सेन एवं शाला के बच्चे उपस्थित थे कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र