श्री कृष्ण जन्म उत्सव चल समारोह एवं महोत्सव का आयोजन
-चल समारोह श्री राधा कृष्ण मंदिर तिजालपुर से प्रारंभ होकर सलामतपुर द्वारकाधीश मंदिर पर समापन
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को श्री कृष्ण जन्म उत्सव के मौके पर चल समारोह एवं महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राधा कृष्ण मंदिर तिजालपुर से यात्रा प्रारंभ होकर सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर पर समापन हुआ। चल समारोह का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। सलामतपुर में भी चल समारोह का फूल मालाओं और आतिशबाजी के साथ हुआ। चल समारोह में शामिल होने के लिए आसपास क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर सलामतपुर पहुंचे। चल समारोह का राकेश शर्मा मित्र मंडली द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा बबलू भैया एवं राकेश शर्मा, बबलू यादव मंडल महामंत्री युवा मोर्चा सांची एवं अंतर सिंह यादव, मुकेश सोनी, राकेश यादव, रितेश यादव, सौरभ यादव दीपक यादव, सौनू यादव, राजेंद्र यादव, हेमंत यादव, निलेश यादव, ओम यादव, शिवम यादव, सोनू यादव, भूरा यादव, दीपेश यादव एवं समस्त मित्र मंडली द्वारा भव्य पुष्पमाला एवं फलों द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया और इस दौरान समाज के सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
मीणा समाज संगठन ने किया भगवान श्रीकृष्ण की रथयात्रा का स्वागत--प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भगवान श्रीकृष्ण झाँकी की पूजन और चल समारोह का स्वागत कार्यक्रम थाने के सामने प्रकाश हार्डवेयर सलामतपुर पर किया गया। सभी सामाजिक बंधुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया ओर बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सामाजिक बंधुओं में नगर के व्यापारी किशन सिंह मीणा,भगवान सिंह मीणा, रातातलाई सरपंच रघुवीर मीणा, नगर अध्यक्ष दीपक मीणा, कमलसिंह मीणा, लीलाकिशन मीणा, अजब सिंह मीणा, मदन मीणा, युवा संगठन प्रभारी प्रकाश मीणा,राजेन्द्र मीणा, कमलेश मीणा, धीरज, अरविंद, सोनू सेन, सचिन एवं समस्त मीणा सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भगवान को पुष्पमाला भेंट कर पूजन अर्चन किया।