मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह सम्मेलन का आयोजन

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जनपद पंचायत सांची अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजनान्तर्गत 30 अप्रैल को ग्राम पंचायत बीदपुरा में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त सम्मेलन में विवाह निकाह योग्य पात्र जोडो के आवेदन पत्र ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्राप्त किये जावेगे। इस संबंध में ग्राम पंचायतों को इस कार्यालय द्वारा पत्र जारी किया गया है।योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु विवाह दिनांक तक वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है। अन्य दस्तावेजों में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र, आयु प्रमाण-पत्र, आधार, समग्र आई डी, वधु का बैंक खाता एवं समग्र आधार ई० के० वाय० सी के साथ ग्राम पंचायत में आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। जनपद कार्यालय सांची में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकारी नही किये जावेगे। अन्य जानकारी हेतु कार्यालय जनपद पंचायत सांची में कार्यालयीन समय में सम्पर्क करे।