सांची CM राइज़ स्कूल में आयोजित हुआ सीख का उत्सव सृजन
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार को सीएम राइज़ विद्यालय सांची में सृजन का उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम अहिरवार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष वैजयंती चौकसे तथा ऐश्वर्या मुंद्रा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सांची की उपस्थिति में विद्यार्थियों के द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। विद्यार्थियों तथा पालकों द्वारा उनके पुत्र पुत्रियों के त्रैमासिक परीक्षा परिणाम का अवलोकन किया गया। तथा मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर सभी कक्षाओं के सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों ,बाल रंग उत्सव में विजेता विद्यार्थियों ,सीएम राइज़ के मूल्यों को धारण करने वाले विद्यार्थियों ,खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का तथा पालकों का पुष्पमाला द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चौकसे द्वारा विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ाने तथा अनुशासित जीवन जीने की सीख दी इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों द्वारा किए गए कार्यों कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि तथा बालकों द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था प्राचार्य अनिल दिक्षित द्वारा सभी पालकों को उनके द्वारा विद्यार्थियों को नियमित उपस्थिति कराने , गृह कार्य पर ध्यान देने का आग्रह किया एवं आभार व्यक्त किया।