गवर्मेंट मिडिल स्कूल सांचेत में नेहरू युवा केंद्र रायसेन द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन

सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
नेहरू युवा केंद्र रायसेन के द्वारा गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सांचेत में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा सांचेत ग्राम सरपंच कल्याण सिंह लोधी नेहरू युवा केंद्र की जिला अधिकारी नीलम चौधरी विशाल शर्मा जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र रायसेन के द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न की गई। जिसमें खो -खो, गोला फेक, रस्सा कस्सी, रस्सी कूद, 100 मीटर 200 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता संपन्न हुई। खो खो, रस्सा खींच बालिका वर्ग फाइनल की विजेता गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सांचेत रहा समस्त विजेताओं को नीलम मैडम एवं विशाल शर्मा द्वारा ट्रॉफी, मैडल बैडमिंटन क्रिकेट,बैट और अन्य सामग्रियां उपहार स्वरूप दी गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा प्रधानाध्यापक रोहित कुमार नागोत्रा, उ.श्रे.शिक्षक दीनबंधु तिवारी,मा.शिक्षक बृजमोहन सिंह, रजित पंथी, राजेंद्र सिंह बघेल, राजेश लोधी, संतोष बघेल, आसपास के कई ग्रामों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद थे सभी नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं, के द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की गई राकेश शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई इसमें युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार किस सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।