सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सावन के महीने में रुद्र महायज्ञ का महत्व बढ़ जाता है। क्योंकि भोलेनाथ की कृपा से सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। रुद्र महायज्ञ को लेकर पं. अरुण शास्त्री सांचेत वाले बताते हैं कि सावन के महीने में इस बार विशेष संयोग बन रहा है, जिसकी वजह से 29 दिन तक भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाएगी। सावन माह की शुरुआत होते ही मंदिर में, शिवालयों में, घरों में लोग भोले की भक्ति में लीन हो गए हैं. ऐसे ही ग्राम मुगालिया में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्र अभिषेक और शिव कथा के सहयोग से रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। रुद्र महायज्ञ से भोलेनाथ की कृपा होती है और सारे बिगड़े काम बनते हैं। मीणा परिवार रोजाना सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इसमें अपनी आहुति देने के लिए शामिल हो रहे हैं। सुबह 7 बजे 9 बजे तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यहां पर चलते रहते हैं और शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। बता दें कि मुगालिया में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्र महायज्ञ पं. अरुण शास्त्री करवाते हैं। इस बार आकाश मीणा के जन्म दिन के उपलक्ष में ओर विश्व कल्याण के लिए शिवलिंग निर्माण का मिशन चलाया। रुद्र महायज्ञ को लेकर अरुण शास्त्री बताते हैं कि राष्ट्र कल्याण और विश्व कल्याण के लिए शिवलिंग निर्माण का मिशन चलाया था, इसी अभियान की श्रृंखला में हम भी कुछ आहुतियां देने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने पार्थिव शिवलिंग निर्माण का महत्व बताते हुए कहा कि श्री शिव महापुराण में वर्णन है ” यथा सर्वेषु लिंगेशु, जेष्ठा श्रेष्ठा महेश्वरा” जिस प्रकार से असंख्य पार्थिव शिवलिंग में महेश्वर नामक शिवलिंग श्रेष्ठ कहा गया है, उसी तरह पार्थिव शिवलिंग में जेष्ठ और श्रेष्ठ कहा गया है। इसी श्रंखला में जो भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करें उसके सभी अभीष्ट कार्य सिद्ध हो जाते हैं जैसे त्रेतायुग में भगवान राम का जन्म हुआ तो भगवान शंकर ने मृत्यु लोक में आकर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया था, माता पार्वती ने शिव जैसा पति पाने के लिए बालू से शिवलिंग निर्माण किया था। इस अवसर पर मुगालिया से मीणा परिवार से किशनलाल मीणा वीर सिंह मीणा थान सिंह मीणा आकाश मीणाआनंद मीणा अभिषेक मीणा वैदांश मीणा ने रुद्र अभिषेक किया।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र