CRPF बटालियन बी 41 ने सांची स्तूप व दीवानगंज में चलाया स्वच्छता अभियान
अदनान खान सांची रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सीआरपीएफ बटालियन बी 41 द्वारा सांची स्तूप पर एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक कमांडेंट रंजीता ने किया। जिसमें विदेशी पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के दौरान, सीआरपीएफ की टीम ने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर चर्चा की और बताया कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है। इस अभियान के तहत, पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की गई कि वे कचरा निर्धारित स्थलों पर ही फेंके और स्वच्छता के नियमों का पालन करें।सांची स्तूप पर अभियान के बाद, टीम दीवानगंज के शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। इस दौरान छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक संवाद सत्र आयोजित किया गया। सहायक कमांडेंट रंजीता ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने की अपील की।इस कार्यक्रम में मध्यान भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की गई और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं। इस मौके पर गांव के सरपंच गिरजेश नायक, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली।