सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 NEWS हर खबर पर पैनी नज़र)

आज आधुनिक युग में पर्यावरण का संरक्षण बहुत आवश्यक है। इसी विचार को साध्य बनाकर राहुल लोधी ने प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत सांचेत में पोधरोपण किया। राहुल ने बताया कि किस तरह हम आधुनिक युग में प्रकृति का दोहन कर रहे है तथा हरे भरे वनो को काट रहे है इससे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है, पर्यावरण प्रदूषण के इस बढ़ते दौर में हर सांस के साथ नई-नई बीमारियां शरीर के अंदर प्रवेश ले रही है । अतः आवश्यकता है की हम हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करे इसके लिए हमें पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित करके पौधे लगाकर इस देश को हरा भरा एवं ऑक्सीजन युक्त बनाना होगा। आज राहुल लोधी द्वारा आम, नीम, सीताफल व अमरूद के पौधे लगाए। पोधरोपण में राहुल लोधी के साथ कृष्णा लोधी एवं प्रियांश लोधी ने सहयोग प्रदान किया।

न्यूज़ सोर्स : IND28 NEWS हर खबर पर पैनी नज़र