स्वच्छता अभियान में शपथ लेते हुए बोले सरपंच, न गंदगी करेंगे न किसी और को करने देंगे
-स्थानीय रहवासियों ने भी गंदगी नही करने की ली शपथ
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मंगलवार को सुनारी सलामतपुर और रातातलाई पंचायत में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सरपंच व गणमान्य नागरिकों ने शपथ लेते हुए किया। इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा खुद झाड़ू उठाकर पंचायत क्षेत्र में सफाई करने लगे। और साथ में स्थानीय रहवासी अशोक त्रिपाठी, किशन मीणा और सचिव ब्रजेश अहिरवार भी सफाई में जुट गए। वहीं सुनारी सलामतपुर पंचायत में सरपंच लक्ष्मीबाई शेरसिंह राजपूत सहित जनपद सदस्य दिलीप मालवीय, पूर्व जनपद सदस्य श्रवण मालवीय, सब इंजीनियर अपेक्षा राय, हरीश मालवीया, संजीव यादव, सचिव नज़र मोहम्मद और स्थानीय रहवासियों ने स्वच्छता अभियान में शपथ लेते हुए कहा कि हम हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे। न गंदगी करेंगे न किसी और को करने देंगे। सबसे पहले हम स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गाँव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करेंगे। और हम सब यह मानते हैं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं। इस विचार के साथ ही गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार भी करेंगे। और आज जो शपथ ले रहे हैं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाएंगे। और उनसे कहेंगे कि वह भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करेंगे। और कहा कि हमें मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।