सकोरे एवं दाना पानी के लिए हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने चलाया अभियान

अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सकोरे एवं दाना पानी अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रंग बिरंगे सकोरे को बनाकर पंछियों के लिए पानी की व्यवस्था कर अपने एन एस एस स्वयंसेवक का कर्तव्य निभाया एवं महाविघालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे द्वारा प्राचार्य कक्ष के सामने एक सकोरा लगाया गया एवं वहां उपस्थित छात्रों एवं प्राध्यापकों को एन एस एस के वरिष्ठ स्वयंसेवक इरफान अंसारी द्वारा बताया गया कि ग्रीष्म काल के चलते अपने साथ अपने पंछियों को भी सुरक्षित रखना अपना कर्तव्य है एवं समय समय पर इन पंछियों को दाना एवं पानी की व्यवस्था के लिया संकल्प दिलाया गया एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया एवं डॉ आर पी शाक्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्टेट कैम्पर जयकुमार अहिरवार, आयुष ठाकुर, अरविंद जाटव, आर्यन रजक एवं स्वयंसेवक राजा रजक ऋतुराज सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।