सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आज शहीदों को याद कर शहर के मंदिर, मस्जिद के आसपास झाड़ू लगाकर एकता का परिचय दिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जे, पी, नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वी, डी,शर्मा के दिशा निर्देशन अनुसार और जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा के मार्गदर्शन में रायसेन जिले में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी के नेतृत्व में संपूर्ण जिले में मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं।जिसमे 9 अप्रैल को देश के महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण करके उनके जीवन पर विस्तृत चर्चा कर कर उनके बलिदान को याद करते हुए शर्द्धा सुमन अर्पित करना है और सार्वजनिक जगह ,रोड,मंदिर,मजार के आसपास सफाई करनी है।उक्त दिए कार्यक्रम को अल्प संख्यक मोर्चा ने किया है और आगामी कार्यक्रम , जैसे, (11) अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंती का कार्यक्रम करना  है और (14)अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम करके आपके जीवन पर्यंत समाज के लिए किए कामों पर विस्तृत चर्चा करना है, और  बाबा साहब अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी, फरहान अली,भगवानदास लोहट, इमरान अहमद, उमर खान,आमिर, शफीक भाई,शाहरुख, शब्बीर अहमद, समीर खान, समी अहमद, फ़ैज़, फराज, आरिफ खान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM