कस्बा सांचेत में चलाया पोलियो अभियान
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत रविवार में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए प्लस पोलियो अभियान चलाया गया। इसके लिए रविवार को सांचेत मैं नौनिहालों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई इस अवसर पर सबसे पहले ग्राम के पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर छोटे छोटे बच्चों को दवा पिलाई इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा ने सांचेत के ग्रामवासियों से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवा पिलाकर ही पोलियो का उन्मूलन किया जा सकता है।जिसमे प्रथम दिवस बूथ पर और छूटे हुए बच्चों को अगले 2 दिवस स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा ने बताया की वर्ष 1995 से प्रारम्भ किए गए पल्स पोलियो कार्यक्रम का यह 29वां वर्ष है। इन 29 वर्षो में भारत देश ने पोलियो उन्मूलन में अविश्वसनीय सफलता प्राप्त की है हमारे देश में जनवरी 2011 के बाद पल्स पोलियो का नया केस नहीं पाया गया। गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 27 मार्च 2014 को भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया था। इस अवसर पर सांचेत पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, ग्राम के चौकीदार संतोष पंथी ,आशा कार्यकर्ता तुलसा पंथी ए एन एम अनिता सेन रेखा पंथी मनीषा एवम लता सी एच ओ आदि उपस्थित रहे।