अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

पोषण माह अभियान 1 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है जो 30 सितंबर 2024 तक चलेगा, इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत की उपस्थिति में पोषण माह अभियान कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को रायसेन ज़िले के साँची विकासखंड अंतर्गत मुक्तापुर आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम पंचायत ढकना एवं आंगनबाड़ी केंद्र ढकना के परिसर में एक पौधा मां के नाम पौधाराेपण कर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को पौधे की देखभाल के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान पंचायत की महिला बाल विकास स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष एवं पोषण आहार वितरण स्व सहायता समूह की अध्यक्ष और पूर्व सरपंच ढकना पंचायत एवं महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक संकत, परियोजना अधिकारी साधना राय, सेक्टर सुपरवाइजर नीता अहिरवार, सेक्टर सुपरवाइजर आशा सिंह मौजूद रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28