वसीम कुरैशी सांंची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने नगर के सभी वार्ड में घर घर पहुंचकर आयुष्मान का लाभ पहुचाने अभियान चलाया। इस अभियान अंतर्गत शत प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद प्रशासन ने जोरशोर से चलाया 70 से ऊपर लोगों को लाभ पहुंचाने आयुष्मान योजना का अभियान इस अभियान अंतर्गत नगर के सभी वार्ड में अलग अलग कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौपते हुए 70 से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना का लाभ  शतप्रतिशत पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है इस योजना से सभी जुडकर लाभ उठा सके तथा इस योजना का लाभ लोगों तक शत प्रतिशत पहुंच सके। इस अभियान के जिला प्रशासन ने तो आदेश जारी किए ही है। इसके साथ मप्र शासन की ओर से भी आदेश जारी किए गए हैं इस योजना अंतर्गत सभी 70 आयु से अधिक लोगों के शतप्रतिशत आयुष्मान मान कार्ड बन सके ।इस योजना के लिए डोर टू डोर अभियान तेजी से चलाया जा रहा है इस आयुष्मान हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई हैं इसमे कर्मचारियों को भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया है कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी ।इसी प्रकार पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत सांची को भी आदेश जारी किए गए हैं जनपद पंचायत सांंची द्वारा भी सभी 83 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गांव में 70 से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान भारत निरामय मप्र सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं इस आदेश अनुसार गांव गांव तक आयुष्मान हेतु कर्मचारियों की तैनाती की गई है तथा जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है ।नगर परिषद प्रशासन द्वारा भी अपने कर्मचारियों वार्ड वार वार्ड नं1 एवं 2 के लिए स,रा,नि, सुशील त्रिवेदी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शोभा मेहरा एवं कविता राजपूत वार्ड नं 3 के लिए स,रा,नि,रमेश शर्मा एवं उनके सहयोग हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अर्चना मालवीय वार्ड नं4 हेतु आनंद जैन सहयोगी कार्यकर्ता सुनीता जोशी वार्ड नं5,6,7  हेतु नंदकिशोर चौधरी सहयोगी प्रमिला साहू हेमलता जाट एवं मीना यादव वार्ड नं8 मे जितेंद्र मालवीय सहयोगी कमरबाई राजपूत वार्ड नं9 10 मे नीरज शर्मा सहयोगी माधवी चौधरी  खिलान सिंह सहयोगी रंजना मेहरा रीता राजपूत वार्ड 11-12 मे सुनील यादव सहयोगी चंद्रा वती मेहरा वार्ड 13 मे राजीव श्रीवास्तव सहयोगी पुर्णिमा सेन वार्ड 14-15 मे हिमांचल सिंह ठाकुर सहयोगी प्रीति रजक एवं पूजा राजपूत की तैनाती की गई है। इसके साथ ही इनकी निगरानी हेतु नोडल अधिकारी इनकी प्रगति रिपोर्ट आगे बढाते रहेंगे ।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र