अदनान खान भोपाल। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय एवं शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविघालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा यातायात सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। इस अभियान के दौरान नारेबाजी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, एवं शपथ दिलाई गई साथ ही एन एस एस का धरना है जागरूक सभी को करना है नारा दिया गया जिसमें रा.से.यो. जिला संगठक डॉ. आर एस नरवरिया, सुधीर कुमार शर्मा, ई टी आई प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार, और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।इस अवसर पर डॉ. आर पी शाक्य, डॉ. भावना ठाकुर, और प्राचार्य डॉ. अजय अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। दोनों महाविघालय के स्टेट कैंपर इरफान अंसारी, खुशी शर्मा प्री आर डी कैम्पर जयकुमार अहिरवार, निकिता केवट एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक शालिनी तिवारी, सलोनी शर्मा, तृप्ति थापा,आयुष ठाकुर अरविंद जाटव ,विनीत पटेल, आर्यन रजक केशव खरे, सचिन अमन,विशाल प्रीतम अंकुर और कई अन्य स्वयंसेवकों ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28