कायाकल्प अभियान में सलामतपुर स्वास्थ्य केंद्र जिले में नम्बर वन, मिलेगा 2 लाख का पुरस्कार

-मुडियाखेड़ा और सांची स्वास्थ्य केंद्र रहे रनरअप
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
पूरे रायसेन जिले में कायाकल्प अभियान के तहत साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं में सबसे अच्छा सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को माना गया है। इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र को दो लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी मिलेगी। वहीं सांची स्वास्थ्य केंद्र और मुडियाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र रनरअप रहे हैं। सांची बीएमओ डॉ रवि प्रकाश राठौर ने जानकारी देते हुए बताया की कायाकल्प अभियान के तहत सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 83.6 अंकों के साथ पूरे जिले में प्रथम रही है। जिसके लिए अस्पताल को 2 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में मिलेगी। वहीं सांची स्वास्थ्य केंद्र को 80.61 अंक और मुडियाखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र को 77.3 अंक मिले हैं। ये दोनों स्वास्थ्य केंद्र रनरअप रहे हैं। इन्हें पुरस्कार के रूप में पचास-पचास हज़ार रुपए की राशि मिलेगी। कायाकल्प अभियान में स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश स्तर की टीम होती है जो स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना जैसे अस्पताल के विभिन्न विभागों वार्ड, ओपीडी, डिलीवरी रूम, वैक्सीन सेंटर, लेबर रूम, किचन और गार्डन सहित पूरे परिसर का बारीकी से जायजा लिया जाता है। वहीं सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पूरे जिले में प्रथम आने पर सुनारी सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर सिंह मीणा, वरिष्ठ पत्रकार नसीम अली दीवानगंज, वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार अदनान खान, संजीव यादव, हरीश मालवीया, साजिद खान, कैलाश गोस्वामी, हसन मंसूरी, अशोक त्रिपाठी, दीपक अहिरवार, मयंक साहू आदि ने बधाई दी है। गौरतलब है कि नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर रहे डॉ रवि प्रकाश राठौर जो अब सांची बीएमओ की कमान संभाले हुए हैं। उनकी मेहनत से ही यह सब संभव हो पाया है। स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 50 गांवों के लोग इलाज कराने आते हैं। जिन्हें यहाँ पर अच्छे इलाज के साथ साथ साफ सफाई आदि व्यवस्थाए हमेशा चुस्त दुरुस्त मिलती हैं। इन्ही सब बातों को लेकर पूरे रायसेन जिले के अस्पतालों को पीछे छोड़ते हुए नगर के अस्पताल को कायाकल्प अभियान के तहत 2 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा।
4 साल पहले भी मिला था 2 लाख का पुरस्कार--2021 में भी रायसेन जिले में कायाकल्प अभियान के तहत साफ सफाई एवं व्यवस्थाओं में सबसे अच्छा सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को माना गया था। पूरे जिले में केवल दो अस्पतालों को ही ये पुरस्कार दिया गया था। जिनमें रायसेन जिला चिकित्सालय एवं सलामतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर ये पुरस्कार दिया गया था। अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर को ये पुरस्कार मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा मिंटो हॉल भोपाल में दिया था। पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपए की राशि शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिए गए थे।