रायसेन में स्वच्छता अभियान के तहत चलाया विशेष सफाई अभियान, नगर पालिका अध्यक्ष हुई शामिल
रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
रायसेन के भोपाल मार्ग पर स्थित बस स्टैंड पर स्वच्छता सेवा जन अभियान स्वच्छ रायसेन स्वास्थ्य रायसेन के तहत सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रविवार सुबह कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता सेन विधायक प्रतिनिधि जमुना सेन सांसद प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह कुशवाहा के पार्षद एवं अन्य नागरिक शामिल हुए स्वच्छता के इस विशेष अभियान में नगर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने स्वच्छता का संदेश दिया और श्रमदान भी किया पालिका अध्यक्ष सविता सेन ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं इनको स्वच्छता में नंबर वन बनाए जाने के लिए आमजन का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा विशेष स्वच्छता गतिविधियों के तहत आमजन को जागरूक किया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी तरह स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।