सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर आमने सामने 2 मोटरसाइकिलों की टक्कर, 3 घायल
-पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
-सलामतपुर पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को जब्त कर जांच की शुरू
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची सलामतपुर पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल भेजकर मामले को जांच में लिया है। जानकारी अनुसार रेलवे ओवरब्रिज पर इंदौर जा रहे पिता पुत्र की मोटरसाइकिल और भोपाल से सांची की और आ रही मोटरसाइकिल की आमने सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें पिता व पुत्र को गंभीर चोट आईं हैं। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने टीवीएस कम्पनी की राइडर बाइक एमपी09 डीसी 0736 और पल्सर एमपी04 क्यूडब्लू 7412 को जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
6 करोड़ के रेलवे ओवरब्रिज पर हो रहे हैं 8-8 इंच गहरे गड्ढे---निर्माण के समय से ही विवादों में रहे 6 करोड़ रुपए लागत के भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के सलामतपुर रेलवे ओवरब्रिज पर गहरे-गहरे गड्ढों की भरमार हो गई है। कई गड्ढे तो 8-8 इंच तक गहरे हो गए हैं। रात के समय इन गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगता है और बाइक का अगला पहिया गड्ढे में जाने के कारण आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं। स्थानीय रेहवासियों ने कई बार इन गड्ढों को भरने की मांग एमपीआरडीसी विभाग से की है। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से प्रतिदिन रेलवे ओवरब्रिज पर दुर्घटनाएं हो रही है। अगर शीघ्र इन गड्ढों को नहीं भरा गया तो कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका है।