-हाइवे 18 को 4 लेन करने से आ सकती है हादसों में कमी

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

रविवार दोपहर लगभग 12 बजे भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे-18 पर ग्राम भदभदा के पास एक मुर्गों से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रक विदिशा से भोपाल फार्म के मुर्गे लेकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ने दो-तीन बार पलटी खाई। हादसे में ट्रक का ड्राइवर घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया है। इस दौरान स्थानीय रहवासियों की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। हाइवे 18 पर यातायात के अत्यधिक दवाब और सड़क छोटी होने के कारण यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिन्हें रोकने के लिए कोई भी उपाय नही किये जा रहे हैं। जबकि स्थानीय रहवासी कई बार शिकायतों के माध्यम से ज़िम्मेदार अफसरों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन स्तिथि जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय रहवासियों की मांग हाइवे 18 शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

प्रतिदिन हाइवे से निकलते हैं छोटे बड़े 10 हज़ार वाहन-----भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दबाब रहता है। यहां से प्रतिदिन लगभग दस हज़ार वाहन निकलते हैं जिनमें लगभग दो सौ यात्री बसें भी शामिल हैं जो विदिशा, रीवा, टीकमगढ़,छतरपुर, सागर ,बीना, ललितपुर , झाँसी  कानपुर, लखनउ और इंदौर जाने वाली चार्टेड बसें तो अंधी रफ़्तार से चलती ही हैं। इसके साथ ही भोपाल से विदिशा चलने वाली बसें, डंपर, ईंट, ढोने वाली 407 , डीजल टेंकर अंधी रफ़्तार से चलते हैं। जिससे इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए होती रहती हैं। और यातायात विभाग इन वाहनों से सिर्फ चौध वसूली कर अपनी डियूटी पूरी कर लेता है। शासन प्रशासन को शीघ्र इस और ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए।

इनका कहना है।

हाइवे 18 को 4 लेन करने से हादसों में कमी आ सकती है। सड़क छोटी होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। स्थानीय रहवासी शासन प्रशासन से हाइवे 18 को शीघ्र 4 लेंन करने की मांग काफी समय से कर रहे हैं।

संजीव यादव, भाजपा मंडल मंत्री सलामतपुर।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28