अदनान खान रायसेन। IND28.COM

सागर में बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम क्वायला के पास तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर ग्राम क्वायला के पास तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख राहगीरों की घटनास्थल पर भीड़ जमा हुई। सूचना पर बंडा थाना पुलिस पहुंची और एक घायल को बंडा अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शवों का पंचनामा बनाया।मृतकों की पहचान रिंकेश पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी बेरखेड़ी गुसाई, रोहित पुत्र वीरसिंग गौंड, बसंत पिता देवीसींग गौंड निवासी खोड़ा के रूप में हुई है। वहीं गंभीर घायल टीकाराम पिता रामलाल विश्वकर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही मृतकों के परिवार वालों और परिचितों की अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। मामले में बंडा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM