-29 यात्रियों में से 19 यात्रियों को आई चोटें 

-2 यात्रियों की हालत गंभीर, दोनों गंभीर घायलों को किया भोपाल रेफर

अदनान खान रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रायसेन के भोपाल विदिशा बायपास रोड पर हलाली फिल्टर प्लांट के पास सतना से इंदौर जा रही चार्टर्ड यात्री बस तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कि इस बस में सवार 29 यात्रियों में से 19 यात्री हुए घायल हुए हैं। जिनमें  2 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उनको भोपाल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंचे प्रसाशन ने सभी घायलों को एंबुलेंस 108 की मदद से अस्पताल भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 17 यात्रियों को वापस अपने घर भेज दिया गया। तो वहीं 2 यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।आपको बता दें कि तेज रफ्तार व घना कोहरे के कारण इस हादसे को होना बताया जा रहा है। लेकिन बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। गंभीर रूप से घायल अंकित दुबे ने बताया कि हम सतना से इंदौर के लिए निकले थे कि ड्राइवर रायसेन के पास आकर गाड़ी को तेज रफ्तार से चलने लगा और गाड़ी को दाएं बाएं करने लगा। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। वहीं विमला द्विवेदी ने बताया कि ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था और बस के ऊपर से अपना नियंत्रण को बैठा था। जिसके कारण बस पलटते हुए खेत में जा गिरी। और नमिका द्विवेदी ने बताया की बस का ड्राइवर बहुत गंदी तरह से गाड़ी चला रहा था और जिस कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई और मेरे पैर भी फंस गए थे मुझे सभी परिजनों ने बाहर निकाला। जिला अस्पताल के RMO डॉ विनोद परमार ने बताया कि लगभग सुबह 4 बजे सूचना मिली कि बस पलटी है। मौके पर सभी डॉक्टर मौजूद थे। तत्काल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और जो 2 लोग ज़्यादा घायल थे। उनको भोपाल रेफर किया गया है। बाकी सभी 17 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने घर भेज दिया गया। वहीं SDM मुकेश सिंह ने बताया कि बस सतना से इंदौर जा रही थी लेकिन कोहरे के कारण रायसेन के पास अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। 17 यात्रियों को मामूली चोटे आई है। वहीं 2 लोगों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM