अदनान खान भोपाल। IND28.COM

अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को दो बसों के बीच टक्कर गई। हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई। शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का टायर फट गया था जिससे वो अनियंत्रित हो गई और दूसरी बस से टकरा गई।हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति मैकी सैल ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीट में कहा- ये हादसा काफी भयानक था मेरी सांत्वना मृतकों के परिजनों के साथ हैं।

 

बस हादसे में 87 लोग हुए हैं गंभीर रूप से घायल

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह केफरीन शहर के पास हुआ। इमरजेंसी सर्विस के ऑफिसर शेख फॉल ने बताया कि 125 लोग हादसे का शिकार हुए इनमें 87 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM