तीर्थ यात्रियों से भरी हुई बस पलटी, कई यात्री घायल
सिलवानी रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही बस राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के मोड़ पर पलट गई। बस में सवार कई यात्रियों को चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय श्री श्याम बस क्रमांक जीजे 01 एफटी 4603 नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील के ग्राम बारहबडा से गंगासागर की तीर्थ यात्रा कर लौट रही थी। गुरुवार को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा के जमुनिया घाट के अंधे मोड़ पर दो पलटी खाकर पलट गई। तीर्थ यात्रियों ने बताया कि इस बस में 40 यात्री सवार थे। दो बसे साथ ही यात्रा पर गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंची। और यात्रियों को बस से निकालकर एम्बुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी में भर्ती कराया गया है।