सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रमुख संपादक IND28.COM 

सलामतपुर थाने के दीवानगंज चौकी क्षेत्र के महुआखेड़ा के पास नाईट पेट्रोलिंग के दौरान एक कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक राजमल वंशकार उम्र 22 वर्ष रेलवे में प्राइवेट कर्मचारी था। और रात में ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग का मामला कायम कर विवेचना में लिया है। वहीं मृतक राजमल वंशकार के परिजनों को उसकी मौत की जानकारी मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रमुख संपादक IND28.COM