करीला मेले जा रहे ट्रेक्टर ट्राली को यात्री बस ने पीछे से मारी टक्कर, 34 लोग घायल, 2 की मौत
-भोपाल विदिशा हाइवे के काछी कानाखेड़ा सांची के पास रात 3 बजे की घटना
-सभी घायलों का सांची सलामतपुर के डॉक्टरों ने किया प्राथमिक उपचार
सांची रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के काछी कनाखेड़ा गांव के पास रात 3 बजे एक यात्री बस ने खड़े हुए ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर ट्राली में बैठे 34 लोग घायल हो गए और 2 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग देहलवाड़ा बाड़ी बरेली से करीला मेले जा रहे थे। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीबीएमओ डॉ स्मृति चौहान, डॉ सौरभ वर्मा, डॉ रवि राठौर मेडिकल ऑफीसर सलामतपुर ने किया। गंभीर घायलों को विदिशा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी अनुसार देहलवाड़ा बाड़ी बरेली से 36 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीला मेला जा रहे थे। रास्ते में रात्रि 3 बजे के लगभग सांची थाना क्षेत्र के काछी कनाखेड़ा गांव के पास ड्रायवर ने करीला का रास्ता पूछने के लिए ट्रेक्टर रोका। तभी पीछे से यात्री बस MP04 PA 8167 ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली में बैठे हुए 34 लोग घायल हो गए और 2 लोगों मीरा बाई पत्नी गोरेलाल और कालूराम पिता तुलसीराम धानक की मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल----
नीरज, राम बाई, राहुल, लुल्ली, महेंद्र, छोटू झिरुआ, गुड़िया, गोमती बाई, पर्वत, दुर्गा, हर्षित, जिमिया बाई, रवीना, रक्षा, अर्चना, ज्योति, भूरी बाई, नीलेश, मुन्नी बाई, बसंती, तुलसीराम, संतोषी, साक्षी, दुर्गेश, शिवम, शिवांश, निरुआ, गणेशराम, छोटे गुड्डन, कलिया बाई, मुरली, सुखलाल, अंजू व छोटी बाई शामिल हैं।