पिकअप मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत, रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव
सांची से दिनेश जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM
मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे आमखेड़ा पेट्रोल पंप के पास एक बोलेरो पिकअप एवं मोटरसाइकिल की सामने से टक्कर में भोपाल निवासी रवि डेरिया पिता नर्मदा प्रसाद डेरिया प्रताप नगर भानपुर जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई है कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक भोपाल की तरफ जा रहा था। तथा बोलेरो पिकअप जो भोपाल की तरफ से आ रही थी दोनों में आमने सामने से हुई टक्कर मैं युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं दूसरी घटना में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला है। बताया जाता है कि युवक की किसी ट्रेन से कटने से मौत हुई है। घटनास्थल करौंदिया फाटक के पास बताया गया है पुलिस ने मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।