भोपाल विदिशा हाइवे पर ट्रक और सवारी ऑटो की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, तीसरा वेंटिलेटर पर
-सांची थाने के काछी कानाखेड़ा क्षेत्र की घटना
अदनान खान सांची रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
गुरुवार सुबह भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 के काछी कानाखेड़ा में एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सवारी ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक गंभीर हालत में विदिशा मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर ज़िंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा है। सूचना मिलते ही सांची पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक जप्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह के समय भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 के काछी कानाखेड़ा गांव के सामने तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सवारी ऑटो में सामने से ही ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में बैठे 3 युवकों में से दो युवक उधम पिता चुन्नीलाल मालवीय निवासी विदिशा व नावेद निवासी अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई। वहीं तीसरे युवक आलम निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश को गंभीर घायल होने पर सांची स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से रेफर कर विदिशा के मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि यह सभी युवक किसी कंपनी के प्रोडक्ट ऑटो में भरकर बेचने के लिए ले जा रहे थे।