मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में खेत में पलटा 407 वाहन, ड्रायवर को आई मामूली चोट
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
मंगलवार शाम लगभग पांच बजे सलामतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक 407 वाहन मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में पलट गया। वो तो गनीमत रही कि ड्रायवर को मामूली चोटें ही आई हैं। समय रहते उसने अपनी जान बचा ली। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भोपाल से ईंट भट्टे के लिए मुर्गी फार्म का वेस्ट लेकर आ रहे 407 डीएल 1एलजी 8407 वाहन भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के दीवानगंज फॉल्कन गार्डन के सामने सड़क पर खड़े मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत में जाकर पलट गया। यह तो गनीमत रही कि हादसे में ड्राइवर को मामूली सी चोट आई हैं। वहीं एक बड़ी दुर्घटना ड्रायवर की सूझबूझ के चलते बाल बाल बची। सूचना मिलते ही सलामतपुर थाना क्षेत्र की दीवानगंज चौकी पुलिस जिसमें प्रभारी बीरबल सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, आरक्षक सूरज वर्मा, आरक्षक राजू चौहान मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं दीवानगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तब वहां पर वाहन चालक नहीं मिला। लोगों ने बताया है कि ड्रायवर को कोई ज्यादा चोट नहीं आई है मामूली सी चोट आई है।