-CM ने दिए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख एवं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने के निर्देश

-रायसेन जिले के सुल्तानपुर का मामला

-कलेक्टर एसपी मौके पर रवाना

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

मध्यप्रदेश के रायसेन में एक ट्राला बारात में घुस गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। 7 घायलों को भोपाल एम्स और 4 घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज हो रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बारात निकल रही थी। तभी पीछे तेज रफ्तार ट्राला आया। जिसने बारातियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही 5 लोगों ने दम तोड़ दिया।हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर फरार हो गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। जिससे जाम की स्थिति बन गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे और एसपी विकाश कुमार शाहवाल समेत दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एसपी विकाश कुमार शाहवाल ने बताया कि शुरुआती जानकारी में 5 लोगों की मौत की सूचना है।

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भोपाल एम्स में भर्ती गंभीर घायलों का हाल-चाल जानने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एम्स पहुंचें।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM