भोपाल से विदिशा जा रहे परिवार की बाइक में बोलेरो ने पीछे से मारी टक्कर, 3 लोग घायल
-सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया जांच में
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के सोजना मोड़ पर एक तेज़ रफ़्तार सफेद बोलेरो ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। और मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें ईलाज के लिए सांची सिविल अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने सफेद रंग की बोलेरो एमपी16 सीबी 2713 के चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 आईपीसी का मामला पंजीबद्ध किया है। सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरियादी सावित्री कुशवाह अपने पति राजू कुशवाह और बहन गायत्री के साथ भोपाल से अपनी मोटरसाइकिल एमपी 40 जेडए 2257 से टीलाखेड़ी विदिशा अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में सोजना मोड़ पर एक तेज़ रफ़्तार सफेद रंग की बोलेरो के चालक ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। और फरार हो गया। टक्कर से मोटरसाइकिल गिर गई और मुझे मेरे पति व बहन के सिर, हाथ, पैर व कंधों में गंभीर चोटें आ गईं। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार निजी काम से भोपाल गया था। वो तो गनीमत रही कि उनका लड़का अभिषेक कुशवाह ट्रेन से भोपाल गया था। जिस वजह से वो हादसे का शिकार होने से बच गया।
आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए रहवासियों ने हाइवे को 4 लाईन करने की मांग की---भोपाल विदिशा नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस भी इस सड़क को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि एनएच 146 और स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर, सांची व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
सलामतपुर थाने के सोजना मोड़ पर एक सफेद बोलेरो चालक ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे 3 लोग घायल हो गए। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। शीघ्र ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
नेशनल हाइवे 146 और स्टेट हाइवे 18 पर यातायात का अत्यधिक दवाब रहता है। जिसकी वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी संकेतक बोर्ड नही लगाए हैं। इसीलिए यहां पर आए दिन हादसे बढ़ रहे हैं। इस सड़क को शीघ्र ही 4 लाईन किया जाए। लोग तो अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहने लगे हैं।
रघुवीर मीणा, सरपंच ग्रा.पं. रातातलाई।