मुड़ियाखेड़ा रेलवे गेट के पास बाइक बिजली खंभे से टकराई, 2 की मौत
-भोपाल के अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
-सलामतपुर थाने केस डायरी आने के बाद होगी आगे की कार्रवाई
-सलामतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा गांव में शनिवार देर रात की घटना
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ियाखेड़ा में दो युवकों की दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शनिवार को देर रात्रि तब हुई जब दोनों युवक बेरखेड़ी चौराहे से अपने घर वापस आ रहे थे। युवकों की पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 40 ज़ेडसी 3870 सड़क किनारे खड़े हुए बिजली के खंभे से अनियंत्रित होकर टकरा गई। जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा दोनों युवकों को घायल अवस्था में भोपाल इलाज हेतु ले जाया गया। भोपाल में डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। रविवार दोपहर को भोपाल के पीपुल्स अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव मुड़ियाखेड़ा गांव पहुंचे हैं। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार नीलेश पिता करण सिंह लोधी उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष और अभिषेक पिता नारायण सिंह लोधी उम्र 22 से 24 वर्ष के लगभग निवासी मुड़ियाखेड़ा दोनों एक ही परिवार के थे जो आपस में रिश्ते के भाई लगते थे। शनिवार रात को किसी काम से बेरखेड़ी चौराहा गए थे। वहां से वापस लौटते समय पल्सर मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से जाकर टकरा गई। टकराने से नीलेश और अभिषेक को गंभीर चोटें आई थी। परिजन तत्काल दोनों युवकों को भोपाल के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं रविवार को दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद मुड़ियाखेड़ा गांव पहुंचे हैं।
इनका कहना है।
मुड़ियाखेड़ा गांव में दो युवकों की मौत की सूचना मिली है।भोपाल से केस डायरी आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।