दोस्तों से बात कर रहे हम्माल को लोडिंग पिकअप ने मारी टक्कर, पैर फैक्चर
-108 की मदद से पुलिस ने विदिशा अस्पताल किया रेफर
-सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर के पास हुआ हादसा
-महाराष्ट्र से मुर्गे भरकर विदिशा ले जा रहा था पिकअप वाहन
-पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन किया ज़ब्त
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बुधवार सुबह लगभग 7 बजे भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के द्वारकाधीश मंदिर के पास एक लोडिंग पिकअप वाहन ने दोस्तों से बात कर रहे हम्माल को टक्कर मार दी। जिससे हम्माल का पैर पहिये से दबकर फैक्चर होकर बुरी तरह से कुचल गया। पुलिस ने घायल हम्माल को तत्काल 108 की मदद से विदिशा अस्पताल रेफर किया है। और पिकअप वाहन को जब्त कर ड्रायवर के विरूद्ध धारा 281, 125(ए) का मामला पंजीबद्ध किया है। सलामतपुर थाने के प्रधान आरक्षक मंगलेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह द्वारकाधीश मंदिर के पास उपमंडी में धान हम्माल यशपाल माहौर और महिपाल जाटव निवासी थाने के पीछे ग्राम शिकारपुर बुलंदपुर शहर उत्तरप्रदेश जो सांची के भानू प्रताप बघेल व्यापारी की धान खरीदी हम्माली के लिए सलामतपुर आए हुए थे। सुबह दोनों पैदल चाय पत्ती और शक्कर लेने के लिए बाजार में आए थे। सड़क पर मुंशी राजकुमार से रुककर बात करने लगे तभी महाराष्ट्र से विदिशा की और जा रहे तेज़ रफ़्तार पिकअप वाहन आरजे 17 जीबी 1963 ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी और पहिये को पैर पर चढ़ा दिया। जिससे यशपाल माहौर का पैर कुचल गया। जिसे विदिशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
द्वारकाधीश मंदिर के पास बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए दोस्तों से बात कर रहे हम्माल को टक्कर मार दी। जिससे हम्माल का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।