-फल फ्रूट दुकानदार ने घायलों की मदद की

-रहवासियों की मांग भोपाल विदिशा हाइवे 18 को शीघ्र किया जाए 4 लाईन

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 स्थित कर्क रेखा के पास बाइक सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे एक बोर्ड से टकराकर झाड़ियां में गिर गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि रोड किनारे लगा बोर्ड उखड़कर झाड़ियां में गिर गया। वहीं दोनों बाइक सवार भी बाइक सहित झाड़ियां में जा गिरे। वहीं दोनों बाइक सवार घायल हो गए जो निजी वाहन से अस्पताल पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में थे जैसे ही हादसा हुआ तब कर्क रेखा के पास फल फ्रूट की दुकान लगाने वाले युवकों ने तुरंत उन्हें झाड़ियां से बाहर निकालकर उनकी मदद की। और अन्य वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी--भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28