एक्टिवा और पल्सर बाईक की आमने सामने टक्कर में 4 लोग घायल

-सलामतपुर थाना क्षेत्र के घोड़ापछाड़ पुल के पास रविवार सुबह 5 बजे की घटना
-सलामतपुर पुलिस ने दोनों तरह से काउंटर केस किया दर्ज, चारों घायल सांची से विदिशा रेफर
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ापछाड़ पुल के पास रविवार सुबह लगभग 5 बजे दो वाहनों की आमने सामने टक्कर होने से चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पहले सांची सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया फिर वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाने के प्रधान आरक्षक विकास श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच घोड़ापछाड़ पुल के आगे भोपाल विदिशा हाइवे 18 पर पल्सर मोटरसाइकिल एमपी 09 जेडयू 3453 से इंदौर से छतरपुर जा रहे विनय पिता दयाराम उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बुधेर जिला छतरपुर और पीछे बैठे दोस्त आकाश की टक्कर सांची से शादी समारोह में शामिल होकर अपनी एक्टिवा स्कूटर एमपी 04 यूजे 1408 से अपने घर गैस राहत कालोनी हाऊसिंग बोर्ड निशातपुरा भोपाल जा रहे राजू पटेरिया पिता चंद्रप्रकाश पटेरिया और उनके दोस्त रजनीश सेन के वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों वाहनों के चार लोग विनय, आकाश, राजू पटेरिया और रजनीश घायल हो गए। चारों घायलों को पहले सांची सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
स्थानीय रहवासियों की मांग हाइवे 18 शीघ्र हो 4 लाईन, तब आएगी हादसों में कमी---भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर सड़क हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। इन रोज़ होने वाले हादसों की वजह से ही अब इस सड़क को खूनी सड़क भी कहा जाने लगा है। वहीं सलामतपुर, दीवानगंज व बालमपुर, बेरखेड़ी चौराहा क्षेत्र के लोगों ने इस स्टेट हाइवे को 4 लाइन करने की मांग शासन प्रशासन से की है। गौरतलब है कि भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर एक वर्ष में लगभग सौ सड़क हादसे हो चुके हैं। जिसमें पच्चीस से ऊपर लोगों की मौत भी हो चुकी है। सलामतपुर व सूखी सेवनिया पुलिस भी रोज़ हो रही इन दुर्घटनाओं की वजह से काफी परेशान है। क्योंकि थाने में पुलिस बल काफी कम है। और सड़क हादसों में पुलिस बल भेजने के बाद थाने में पुलिस बल कम पड़ जाता है। जिससे थाने आए फरियादियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से स्टेट हाइवे 18 को फ़ोर लाइन करने की मांग की है।
इनका कहना है।
भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे पर यातायात का बहुत अधिक दबाब रहता है। कस्बे से भी इतनी अधिक संख्या में छोटे बड़े वाहन निकलते हैं कि रोड क्रॉस करने में ही 10 से 15 मिनिट तक खड़े रहना पड़ता है। और हाइवे पर प्रतिदिन 4 से 5 एक्सीडेंट हो रहे हैं।हाइवे को फोर लाईन करने से हादसों में कमी आ सकती है।
कालूराम मीणा, सरपंच ग्रा. पं.खोहा।