विदिशा से दीवानगंज जा रहे बाइक चालक को SH18 पर बोलेरो ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में विदिशा रेफर

-सलामतपुर थाने के बेरखेड़ी चौराहे के पास की घटना
-पुलिस ने बोलेरो पिकअप ज़ब्त कर चालक के विरुद्ध मामला किया दर्ज
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार दोपहर के समय थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा हाइवे 18 बेरखेड़ी चौराहे के पास एक तेज़ रफ़्तार बोलेरो पिकअप के चालक ने तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चालक राजदीप तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पहले बेरखेड़ी चौराहे के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर हालात बिगड़ने पर घायल को विदिशा रेफर किया गया है। पुलिस ने घायल के भाई कुलदीप शर्मा की रिपोर्ट पर आरोपी बोलेरो पिकअप आरजे32 जीडी 9371 के चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घायल राजदीप के भाई कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार को उनका भाई विठ्ठल नगर कालोनी विदिशा से कुछ काम के सिलसिले में अपनी मोटरसाइकिल एमपी40 जेडए 8121 से दीवानगंज के लिए निकला था। रास्ते में बेरखेड़ी चौराहे के पास भोपाल की और से आ रही तेज़ रफ़्तार बोलेरो पिकअप के चालक ने तेज़ व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से राजदीप को सिर, कंधों, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। प्राथमिक उपचार बेरखेड़ी चौराहे के निजी अस्पताल में कराने के बाद स्तिथि बिगड़ने पर विदिशा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने बोलेरो ज़ब्त कर ड्रायवर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है।
शुक्रवार के दिन बेरखेड़ी चौराहे के पास तेज़ रफ़्तार बोलेरो पिकअप ने मोटरसाइकिल में सामने से टक्कर मार दी। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आ गईं। फरियादी की रिपोर्ट पर बोलेरो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।