सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

भोपाल विदिशा स्टे्ट हाइवे पर हादसे रुकने का नाम ही नही ले रहे हैं। यहां पर यातायात का अत्यधिक दबाब होने की वजह से प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है। जहां बुधवार को दोपहर के समय स्टेट हाईवे 18 के दीवानगंज एसटी जॉर्ज इंटरनेशनल स्कूल के सामने लगे इंडस्ट्रीज क्षेत्र की बिजली सप्लाई करने वाले 33 केवी बिजली लाइन के खंबे में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे खंबा टेढ़ा हो गया। वहीं इंडस्ट्रियल क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि बिजली का खंबा ज़रूर टेढ़ा हो गया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक पर लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाने का मामला दर्ज किया है। बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और दूसरा खंबा गाड़ने का काम प्रारंभ किया गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह गुजरात से टाइल्स भरकर सागर जा रहा था।मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर को क्रॉसिंग करने में अनियंत्रित होकर ट्रक बिजली खंभे में जा घुसा था। मुझे और क्लीनर को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM