दमोह से भोपाल जा रहा सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रक विदिशा बायपास पर पलटा
अदनान खान विदिशा। IND28.COM
शुक्रवार को विदिशा भोपाल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर विदिशा बायपास करैयाखेड़ा रोड पर पलट गया। इस हादसे में ट्रक का ड्रायवर भी घायल हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक से सामने आई महिला को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ है।ट्रक दमोह से सीमेंट लेकर भोपाल जा रहा था। अचानक महिला के सामने आ जाने से ट्रक बायपास रोड पर पलट गया। और ट्रक में रखी सीमेंट की बोरियां रोड पर ही फेल गई। वहीं आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक भी तेज रफ्तार में आ है। चालक अचानक महिला के सामने आ जाने से कंट्रोल नही कर पाया।जबकि ट्रक चालक के सहयोगी वीरेंद्र नामदेव का कहना है कि महिला अचानक से सामने जिस कारण हादसा हुआ है।