नसीम अली दीवानगंज। IND28.COM

शनिवार की सुबह 6:30 बजे लगभग भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित बालमपुर घाटी के नीचे मिलिट्री गेट के सामने देवनगर (देहगांव) से सलकनपुर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की जीप खड़ी बस में पीछे से घुस गई जिसमें 7 श्रद्धालु घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को देवनगर (देहगांव) जिला रायसेन के निवासी माता विजयासन के दर्शन के लिए परिवार सहित सात लोग सलकनपुर के लिए निकले थे शुक्रवार रात को सब लोग अपने रिश्तेदार के यहां विदिशा रुक गए थे शनिवार सुबह 5 बजे सभी लोग तैयार होकर सलकनपुर के लिए निकले थे तभी बालमपुर मिलिट्री गेट के सामने शक्ति बस क्रमांक एमपी40 पी 0149 सवारियों को उतार रही थी तभी पीछे चल रही जीप क्रमांक एमपी38 बीए 0434 कोहरे के कारण बस के पीछे भिड़ गई। जिसमें सवार नित्यगोपाल धाकड़, कोमलबाई धाकड़, प्रहलादसिंह धाकड़, नेहा धाकड़, काव्य धाकड़, लक्ष्मीबाई धाकड़, और ड्राइवर दरियावसिंह धाकड़ घायल हो गए। ड्राइवर दरियाव सिंह के सीना में गंभीर चोट लगी है और मुंह की जीभ कट गई सभी घायलों को एबुलेंस 108 से सांची के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि जीप ड्राइवर दरियावसिंह धाकड़ ने बताया कि जो बस खड़ी थी उसमें पीछे कोई लाइट नहीं जल रही थी जिससे पता चले कि बस खड़ी है, पीछे में आ रहा था कोहरा के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और जीप बस में घुस गई।बता दें कि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर बस से अंधी रफ्तार से दौड़ती है इन बसों का कोई स्टाफ नहीं है जहां सवारी मिली वहा पर रोककर सवारी को उतार और बैठा लेते हैं इनके पीछे चल रहे वाहनों को हमेशा दिक्कत रहती है। बस वाले जहां मर्जी पड़ती है वहा पर ब्रेक लगा लेते हैं जिस कारण हमेशा हादसे होने का डर बना रहता है जबकि भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर दोनों तरफ से हर 15 मिनट पर बस निकलती है इन बसों में हमेशा सवारियों को लेकर भागम भाग लेती है सवारियों के चक्कर में बस ड्राइवर आगे पीछे दूसरे वाहनों का ध्यान नहीं देते हैं जिस कारण हृदसे होते हैं।

 

न्यूज़ सोर्स : नसीम अली दीवानगंज